
Video Player
00:00
00:00
नापासर टाइम्स। क्षेत्र के गांव सांवतसर में कलियुगी रिश्तों में दरार इस कदर आ गई कि छोटे भाई ने अपने बड़े भाई और भाभी पर हमला कर भाभी को मौत के घाट उतार दिया व भाई गम्भीर अवस्था मे बीकानेर रेफर किया गया है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार सांवतसर निवासी संतोष विश्नोई ने आज करीब 12 बजे अपने बड़े भाई मोहनलाल विश्नोई ओर भाभी सुशीला पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में घायल हुए सुशीला ने दम तोड़ दिया व सर में गम्भीर चोटें आने से मोहनलाल को बीकानेर रेफर किया गया है। मौके पर शेरुणा थाना पुलिस पहुंची है एंव शव को श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया है।