बुजुर्ग भोजराज की हत्या के आरोप में गीगासर का युवक गिरफ्तार, उदयरामसर में मिला था शव

    नापासर टाइम्स। बीकानेर में एक बजुर्ग का शव मिलने के मामले में हत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस ने हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ चल रही है हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

    खेतेश्वर बस्ती निवासी 65 वर्षीय भोजराज पुत्र कानसिंह राजपुरोहित का शव उदयरामसर के गणेशधोरा के पास मिला था। अज्ञात मानते हुए पुलिस ने शव को मॉर्चरी में पहुंचाया लेकिन कुछ ही देर बाद शिनाख्त हो गई। मृतक के दामाद बंशीलाल राजपुरोहित ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को रिपोर्ट दी। बताया कि भोजराज स्कूटी लेकर घर से निकले थे। एक व्यक्ति साथ था। जहां शव मिला है वहां स्कूटी नहीं थी।

    200 सीसीटीवी खंगालने पर मिला सुराग, पकड़ा गया आरोपी:

    गंगाशहर पुलिस थानाधिकारी समरवीरसिंह के मुताबिक मामले की गंभीरता देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशन मंे टीमें बनाई और लगभग 200 सीसीटीवी खंगाले गये। इस दौरान शक की सुईं गीगासर गांव के 18 वर्षीय प्रभुसिंह पुत्र इंद्रसिंह राजपूत की तरफ गई। युवक भागने की फिराक में था और गीगासर, नोखा, देशनोक आदि गांवों के बीच मुंह ढांप कर बार-बार लोकेशन बदल रहा था। वह ट्रक में खलासी बनकर फरार होने की फिराक में था। पुलिस ने तकनीकी टीम के सहयोग से उसकी लोकेशन ट्रेस कर अंततः दबोच लिया। हत्या के कारणों का अभी पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। पूछताछ चल रही है।

    इस टीम ने दिया अंजाम:

    गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली टीम में गंगाशहर थानाधिकारी समरवीरसिंह,हैड कांस्टेबल हेतराम, कांस्टेबल रघुवीर दान, महेन्द्र, गौरव, सीताराम, मुखराम शामिल रहे। थानाधिकारी समरवीरसिंह के मुताबिक कांस्टेबल रघुवीर दान का पड़ताल एवं गिरफ्तारी मंे विषेष योगदान रहा।