नापासर टाइम्स। नापासर क्षेत्र में नये साल के पहले महिने में मीटर रीडिंग के साथ ही बिजली बिल तुरंत देने का कामकाज शुरू हो चुका है। इन दिनों डिस्कॉम के मीटर रीडर बिजली मीटर की रीडिंग के साथ ही बिल उपभोक्ताओं को थमाने लगे है और इस नई व्यवस्था से डिस्कॉम को उपभोक्ताओं से बिजली बिल नहीं मिलने की शिकायत से छुटकारा मिलेगा।
*स्मार्ट मीटर लगने से शिकायतों पर लगेगी लगाम*
डिस्कॉम एडवांस मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर रही है। बिजली मीटर मोबाइल से ऑपरेट होगे। 5 जी कम्युनिकेशन आधारित प्रणाली पर ये डाटा रिकॉर्ड करेंगे। मोबाइल से इनका संचालन हो पाएगा। रियल टाइम डाटा आप कभी भी ले पाएंगे। बिजली व मीटर संबंधी शिकायतें 50 फीसदी तक घटने की उम्मीद की जा रही है।
*स्मार्ट मीटर की प्रमुख बातें*
छह नंबर डिजिट के आउटर व इनर लॉकिंग सिस्टम होंगे, 5जी कम्युनिकेशन तकनीक से युक्त मीटर, बिहेवियर एनालिसिस व यूजेस पैटर्न ये एआई के माध्यम से करेगा, वोल्टेज की अनियमितता को भी ये दर्ज करेगा, करंट को बायपास किया गया तो भी मीटर में रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा,बिजली गुल का समय और तारीख भी ये रिकॉर्ड करेगा, ओवरलोड की स्थिति होगी तो ये दर्ज करेगा।
एडवांस मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के तहत सॉफ्टवेयर से लेकर मीटरिंग सिस्टम से जुड़े तमाम मामलों में बदलाव होंगे। ये एक बेहतर और पारदर्शी सिस्टम है।
*बिजली उपभोक्ताओं की स्मार्ट बिजली मीटर की रीडिंग पर सीधी नजर*
बिजली उपभोक्ताओं की स्मार्ट बिजली मीटर की रीडिंग पर सीधी नजर रहेगी। इन उपभोक्ताओं को जल्द बड़ी सुविधा देने के लिए बिजली बोर्ड मोबाइल एप्लीकेशन तैयार करने जा रहा है। बिजली बिल भुगतान और पुराने बिलों का रिकॉर्ड भी मोबाइल एप सहेज कर रखेगा। कस्टमर आईडी से इस एप को चलाया जाएगा। सुविधा का लाभ लेने के लिए इन उपभोक्ताओं बिजली बोर्ड की वेबसाइट पर अपना मोबाइल फोन नंबर अपडेट करना होगा।
डिस्कॉम जल्द स्मार्ट मीटर के लिए उपभोक्ताओं को मोबाइल एप उपलब्ध करवाएगा। मोबाइल एप के माध्यम से उपभोक्ता वास्तविक काल में अपनी बिजली उपभोग की जांच कर सकेंगे। रोजाना, साप्ताहिक और मासिक बिजली रीडिंग का इसमें रिकॉर्ड रहेगा। विद्युत शक्ति की गुणवत्ता भी देखी जा सकेगी।
बिल का भुगतान भी इसी एप्लीकेशन से हो जाएगा। बिल भुगतान का पुराना रिकॉर्ड और बिजली बिल का पुराना रिकॉर्ड भी मोबाइल एप पर सुरक्षित रहेगा। उपभोक्ता अपने कस्टमर आईडी से स्मार्ट मीटर मोबाइल एप में लॉगइन कर सकेंगे। उपभोक्ता को सुनिश्चित करना है कि सही मोबाइल नंबर अपडेट हो। उपभोक्ता अपना मोबाइल नंबर डिस्कॉम की वेबसाइट पर अपडेट कर सकते है। अगर उपभोक्ता एक से ज्यादा कस्टमर आईडी एक ही अकाउंट में जोड़ना चाहते है तो उन्हें सुनिश्चित करना होगा की एक ही मोबाइल नंबर सभी कस्टमर आईडी के साथ अपडेट हो।