नापासर टाइम्स।राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 में प्रचार के लिए भाजपा कार्यकर्त्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद सबसे ज्यादा डिमांड उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर रहे हैं। इस बीच, योगी का भी यहां दौरा तय हो गया है। भाजपा के स्टार प्रचारक योगी 16 नवम्बर को केकड़ी में आमसभा को संबोधित करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी दोपहर 1.55 बजे हेलीकॉप्टर से केकड़ी पहुंचेंगे। हेलीपेड से सभास्थल पटेल मैदान तक योगी कार से पहुंचेंगे। आमसभा के बाद वे दोपहर 2 बजे हेलीकॉप्टर से पुष्कर के लिए प्रस्थान करेंगे। इस चुनावी सभा को लेकर कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभास्थल पटेल मैदान पर एक बड़ा पांडाल बनाया जाएगा। योगी के केकड़ी दौरे को लेकर आमजन में भी उत्साह का माहौल नजर आ रहा है।
सीएम योगी के तय कार्यक्रम के अनुसार, 16 नवम्बर सुबह साढ़ 10 बजे कोटा एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद दोपहर सवा बजे अजमेर जिले के केकडी हेलीपेड, ढाई बजे नागौर जिले के मेड़तासिटी हेलीपेड और 3 बजकर 10 बजे पुष्कर के मेला मैदान हेलीपेड पहुंचेंगे। उनका यहां डेढ घंटे का कार्यक्रम बताया जा रहा है। वे पौने 5 बजे पुष्कर हेलीपेड से जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।