महिलाओं ने बछबारस पर किया गाय व बछड़े का पूजन, बेटों के लिए की प्रार्थनाएँ

नापासर टाइम्स। गोवत्स द्वादशी पर आज महिलाओं ने गाय व बछड़े का पूजन किया व अपने पुत्रों के लिए लंबी उम्र व स्वास्थ्य की प्रार्थनाएं की। महिलाओं ने के वस्त्र पहने व मूंग मोठ से पूजन किया। गाय व बछड़े को तिलक कर मीठा खिलाया व वस्त्र ओढ़ा कर बछबारस की कथा सुनी। माताओं ने अपने पुत्र के तिलक कर उन्हें लड्डू खिलाया व शगुन के रूपए उनके हाथ में रखें। महिला सावित्री देवी ने बताया कि आज दिनभर घरों में गाय का दूध प्रयोग में नहीं लिया जाएगा। ऐसे में भैंस के दूध की मांग बढ़ी जिससे सुबह सुबह लोग दूधिए के घरों तक दूध लेने पहुंच गए। आज दिनभर महिलाएं चाकू के हाथ लगाए बिना रसोई कार्य करेंगी और भोजन में भी मूंग, मोठ व कढ़ी बनाई गई है। आड़सर बा स्थित गोपाल गौशाला में भी बड़ी संख्या में महिलाओं ने पहुंच कर गाय व बछड़े का पूजन किया । गलियों में घर के आगे भी महिलाओं ने गोबर की तलाई बनाकर पूजन किया।