कजरी तीज पर महिलाओ ने रखा पति की लंबी उम्र व खुशहाली की कामना के लिए व्रत

नापासर टाइम्स। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार कस्बे में इस बार 22 अगस्त गुरुवार को कजरी तीज मनाई गई,पति की लंबी आयु व खुशहाली की कामना के लिए महिलाओ ने व्रत रखा, विशेष पूजन अर्चना की। महिलाओ ने पूरे दिन व्रत रहकर शाम को सामूहिक रूप से भगवान शिव व मां पार्वती का विधिवत पूजन करके अपने पति के दीर्घायु की कामना करते हुए षोडशोपचार व पंचोपचार पूजन किया। कजली तीज पर मुख्य बाजार में मेला भरा,खाने पीने नमकीन की दुकानों पर भीड़ रही। कस्बे के प्रवासी परिवारों में भी तीज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।