बीकानेर पंचायत समिति में बुधवार को नापासर की महिलाओं बालिकाओं को मिला इंदिरा गांधी स्मार्टफ़ोन अब तक 6297 स्मार्टफ़ोन किये वितरित

नापासर टाइम्स। इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत बुधवार को पंचायत समिति बीकानेर परिसर में नापासर ग्राम पंचायत की महिलाओं व बालिकाओं को स्मार्ट मोबाइल फोन वितरित किए। प्रोग्रामर संजय जनागल ने बताया कि 10 अगस्त से शुरू की गई योजना में अब तक 37 ग्राम पंचायत हो चुकी हुई है जिनमे कुल 6297 मोबाइल वितरित किये जा चुके है,कुल 36 कार्मिक सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक मोबाइल वितरण का कार्य कर रहे है,लगभग 12000 लाभार्थियों को राजस्थान सरकार की तरफ से स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं। इस अवसर पर बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचन्द आसोपा ने कहा कि मोबाइल वितरित करने मे पूरे राजस्थान मे बीकानेर पंचायत समिति पहले स्थान पर है,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दूर दृष्टि और महिला कल्याण की सोच से महिलाओं बालिकाओं के लिये यह विशेष योजना चलाई जा रही है,जिससे महिलाओं में उत्साह है,पूरे राजस्थान में कुल 450 केम्प चल रहे है।