दो दिनों में ही उखड़े थूक के चेपे,नापासर-बीकानेर सड़क पर किये गए पेचवर्क की उड़ी धज्जियां, बीकानेर-नापासर-जसरासर स्वीकृत 20 बी स्टेट हाइवे भी अधरझूल में

नापासर टाइम्स। कस्बे सहित आसपास के दर्जनों गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली एकमात्र नापासर बीकानेर सड़क जर्जर पड़ी है,गहरे गड्ढे,साइड बर्म उखड़ा हुआ,आवागमन में परेशानी,हजारो वाहन दिन रात गुजरते है,यातायात के हिसाब से बहुत ज्यादा बिजी रुट,मगर जिम्मेदारों की उदासीनता जनप्रतिनिधियों की बेपरवाही का खामियाजा आमजन भुगत रहा है,मात्र 27 किमी का रास्ता तय करने में एक घण्टे का समय क्षतिग्रस्त सड़क के कारण लग रहा है,अभी दो दिन पहले ही इस सड़क पर नापासर गाढ़वाला के बीच पेचवर्क किया गया जो केवल खानापूर्ति बनकर रह गया,दो दिनों में ही पेचवर्क उखड़ गए पुनः गहरे गड्ढे दिखाई देने लग गए,ठेकेदार द्वारा केवल औपचारिकता की गई है,पीडब्लूडी के अधिकारियो ने सड़क पेचवर्क की जांच करने की जहमत नही उठाई,हालांकि यह रोड़ राजस्थान सरकार के राजस्व (ग्रुप 6) विभाग के परिपत्र क्रमांक प.1 (50) राज 6/2016/02 दिनांक 27.01.2017 के निर्देशानुसार बीकानेर नापासर जसरासर (एस.एच 20 बी) सड़क को ई.पी.सी. माध्यम से 2 लेन / 2 लेन मय पेव्ड शोल्डर/4 लेन में विकसित किये जाने की स्वीकृति कब की हो चुकी है लेकिन कार्य शुरू ही नही हो पा रहा है,नापासर कस्बे से पंचायत समिति में प्रधान है,लूणकरणसर विधानसभा में कस्बे की बड़ी जनसंख्या है,जनप्रतिनिधि रात दिन यहां से गुजरते है, मगर अफसोस किसी को कोई सरोकार नजर नही आ रहा है,वाहन चालक व आम यात्री बड़ी परेशानी उठा रहे है।