युवा समाजसेवी मनोज दान की प्रेरणा से देशनोक में अब ओरण परिक्रमा का डामरीकरण शुरू

नापासर टाइम्स। करणी वंशज युवा समाजसेवी मनोज दान चारण की प्रेरणा व अथक प्रयासों से माँ करणी की ओरण परिक्रमा मार्ग का डामरीकरण कार्य शुरू हुआ है। चारण की प्रेरणा से मेसर्स राज श्यामा कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार सोनी त्यागी द्वारा इस डामरीकरण सडक निर्माण का कार्य रविवार को शुरू किया गया। ओरण परिक्रमा मार्ग का डामरीकरण होने से जहां एक ओर ओरण की परिक्रमा करनेवाले लाखो श्रद्धालुओ को पद यात्रा में सुविधा होगी वहीं मार्ग से भटकने का संकट भी खत्म हो जायेगा। ओरण परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं तक सेवादारों की पहुंच भी आसान हो जायेगी। युवा समाज सेवी चारण का कहना है कि इस ओरण परिक्रमा मार्ग सौन्दर्यकरण व अन्य सुविधाओं के लिए करणी भक्त भामाशाहों को प्रेरित किया जायेगा हमारा ध्येय है कि विश्व विख्यात करणीधाम देशनोक आनेवाले सभी भक्त अच्छे अनुभव के साथ लौटे साथ ही चारण ने भामाशाह ठेकेदार सोनी त्यागी का हार्दिक आभार जताया।