सरपंच के प्रयास से नापासर में इसी सत्र से शुरू होगा कन्या महाविद्यालय,तहसीलदार ने पटवारी व सरपँच के साथ कॉलेज के लिए चयनित स्थानों का जायजा लिया

    नापासर टाइम्स। राज्य सरकार द्वारा हाल ही में जारी किए गए बजट में नापासर में बालिकाओं के लिए कन्या महाविद्यालय के लिए स्वीकृति जारी की,शुक्रवार को सुबह बीकानेर जिला मुख्यालय से तहसीलदार राजकुमारी ने पटवारी ओमप्रकाश व सरपँच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया के साथ महाविद्यालय के लिए चयनित स्थानों का जायजा लिया,चुंगी चौकी के पास पशु अस्पताल की भूमि देखी,नोरंगदेसर मार्ग पर 132 केवी जीएसएस के आगे मंडी के सामने भी जमीन का जायजा लिया,सरपँच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया ने तहसीलदार राजकुमारी को कॉलेज की भूमि के बारे में विस्तार से जानकारी दी,इस दौरान वार्ड पंच गौरीशंकर स्वामी,विमल लधड़ भी उपस्थित रहे,इसके बाद तहसीलदार,पटवारी व सरपँच प्रतिनिधि इसी सत्र से महाविद्यालय शुरू करने के सबन्ध में मुख्य बाजार में गीता देवी बागड़ी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर एक सत्र फर्स्ट ईयर क्लास के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विद्यालय प्राचार्या सुमन स्वामी से मुलाकात की,उनसे विद्यालय भवन के कुछ हिस्से में वैकल्पिक तौर पर एक सत्र के लिए महाविद्यालय की क्लासेज लगाने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा है,सरपँच सरला देवी तावनिया ने बताया कि भामाशाह द्वारा कॉलेज के लिए भवन बनाकर दिया जाएगा,जमीन ग्राम पंचायत उपलब्ध करवाएगी,आज दो तीन चयनित जगह तहसीलदार को बताई है,उनका प्रयास है कि शीघ्र ही इसी सत्र से महाविद्यालय शुरू हो जाये,जिसके लिए सम्भागीय आयुक्त,जिला कलेक्टर से लगातार सम्पर्क में है,13 मार्च तक जिला प्रशासन द्वारा राज्य सरकार को जमीन का प्रस्ताव भेजा जाना है,उसके बाद बजट जारी हो जाएगा,बहुत बड़ा प्रयास करके इस बजट में कॉलेज की स्वीकृति करवाई है,अब कॉलेज चालू हो जाये तो कस्बे सहित आसपास के गाँवो की बालिकाओं को उच्च अध्ययन हेतु बाहर न जाना पड़े।