गारा की गणगौर कुआ पर क्यों रे खड़ी है। सिर पर लम्बे-लम्बे केश, गले में फूलों की माला पड़ी रे,….कस्बे में गणगौर उत्सव परवान पर,देखे फोटोज

कस्बे में जगह जगह हुए गणगौर के आयोजन
नापासर टाइम्स। घुड़ले से बांध्यो सूत, घुड़लो घूमे लो जी घूमे लो जैसे पारंपरिक गीतों के साथ कस्बे में महिलाओं और युवतियों द्वारा गणगौर महोत्सव मनाया जा रहा है। हर मोहल्ले में घर-घर पर बालिकाओं द्वारा समूह के रूप में गणगौर की पूजा की जा रही है। शाम को गणगौर महोत्सव मनाया जा रहा है।

पारीक मोहल्ले में गणगौर पूजन

इस अवसर पर कस्बे के पारीक मोहल्ला में मांगीलाल पांडिया के घर पर महिलाओं एवं लड़कियों के द्वारा गणगौर बनोरा निकाला गया गणगौर के मधुर गीत गाए जिसमें निकिता भावना परी गुंजन एवं मोहल्ले की लड़कियों ने नृत्य किया।

गांधी चौक में गणगौर पूजन

गांधी चौक में करणी माता मंदिर के पास अम्बा भवन में गीतांजलि,मधु,सुहाना,आरती,अंजली,प्रियंका,नंदनी जयश्री,अवंतिका,कोमल,रितिका,शीतल,मोनू,लक्की,भूमिका,पूजा,मनीषा आदि बालिकाओं द्वारा सज धजकर ढोल पर नाचते गाते हुए उत्साह से गवर और ईसर को साथ लिए घुड़ला घुमाया गया। पारंपरिक गीत गाये गए और बंदोला दिया।

पट्टा बास हनुमान मंदिर जोशी गली में गणगौर पूजन

पट्टा बास हनुमान मंदिर में जोशी गली में युवतियो द्वारा गणगौर उत्सव मनाया गया,विभिन्न आकर्षक वेशभूषाओं में सज धज कर गवर का बनोरा निकाला गया,इस मौके पर मोहल्लेवासियों ने गवर और ईश्वर के खोल भराई गई व प्रसाद चढ़ाया गया। इस अवसर पर संध्या जोशी एंड पार्टी की बालिकाएं व महिलाएं उपस्थित रही।

सूरत में माहेश्वरी युवा संगठन का गणगौर उत्सव 2023

सूरत में नापासर माहेश्वरी युवा संगठन सुरत द्वारा आयोजित गणगौर महोत्सव – 2023 में प्रवासी परिवारों की लड़कियों व महिलाओ द्वारा गणगौर का बनोरा निकाला गया,गणगौर के मधुर गीत गाये गए,यह आयोजन संगठन द्वारा सन् 2011 से निरंतर आयोजित किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में नापासर की सभी महिलाओं एवम बच्चों को सम्मिलित किया जाता है। महिलाएं विभिन्न वेशभूषा पहनकर इस त्यौहार को धूमधाम से मनाती आ रही है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात अल्पाहार की व्यवस्था भी संस्था द्वारा की जाती है।