कौन बनेगा नापासर नगरपालिका का चेयरमैन,पालिका उपाध्यक्ष को दिया जायेगा पदभार या राज्य सरकार किसी अन्य सदस्य को करेगी नियुक्त,संशय बरकरार

नापासर टाइम्स। वर्तमान में नापासर नगरपालिका में चेयरमैन का पद खाली पड़ा है,नगर पालिका नापासर की अध्यक्ष सरला देवी को 11 जून को पद से निलंबित कर दिया गया है। इस आशय के आदेश 11 जून को स्वायत्त शासन विभाग, जयुर के निदेशक एवं विशिष्ट सचिव इंद्रजीत सिंह ने जारी किए थे उन्होंने आदेश में लिखा है कि 7 नवंबर, 2024 से पहले नापासर पालिका को ग्राम पंचायत का दर्जा था। उस समय सरपंच सरला देवी ने कल्याण सिंह, गजानंद पारीक और प्रेम सिंह को नियम विरुद्ध ग्राम पंचायत में नियुक्ति दे दी। उन्हें लगातार भुगतान भी कर दिया। नियमानुसार अब नगरपालिका उपाध्यक्ष को अध्यक्ष का पदभार दिया जा सकता है ऐसे में उपाध्यक्ष मंजू देवी सुथार को चेयरमैन बनाया जा सकता है,यदि किसी नगर पालिका के अध्यक्ष को निलंबित कर दिया जाता है, तो उनकी जगह उपाध्यक्ष को अध्यक्ष बनाया जाता है। यदि उपाध्यक्ष भी उपलब्ध नहीं है, तो राज्य सरकार द्वारा नियुक्त कोई अन्य सदस्य अध्यक्ष का कार्यभार संभालता है। कस्बे में तरह तरह की चर्चाएं चल रही है,हर कोई जानना चाहता है कि कौन चेयरमेन बनेगा,या निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा न्यायालय से स्टे लाया जाएगा,इस पर संशय बना हुआ है लेकिन बाजार में चर्चा गर्म है,दस दिनों से ज्यादा दिन हो गए है पर चेयरमेन की सीट खाली है देखना है कि इस पर कौन काबिज होता है।