आपणे गाँव नापासर री खबर नापासर में बदला मौसम,तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू,गहरे बादलों से छाया अंधेरा October 16, 2023 Facebook Twitter Google+ Pinterest WhatsApp नापासर टाइम्स। क्षेत्र में सोमवार शाम को चार बजे बाद आसमान में छाए गहरे बादलों ने बरसना शुरू किया है,तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है,गहरे बादलों से अंधेरा सा छा गया है,तापमान में गिरावट आ गई है। बिजली की चमचमाहट और गर्जना भी डरा रही है।