नापासर टाइम्स। कस्बे की हरिरामपुरा मित्र मंडली,गोभक्तो व नागरिकों ने गुरुवार को ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार को ज्ञापन देकर चोतीना कुआं क्षेत्र में निराश्रित कमजोर गोवंश को शिकारी कुत्तों से बचाने की मांग की है,मनोज ओझा ने जानकारी दी कि ज्ञापन में बताया गया है कि गांव के लोगों द्वारा निराश्रित गौवंश हेतु यहाँ पर चारा डाला जा रहा है जिससे उन गौवंश का भरण-पोषण हो जाता हैं। परन्तु पिछले कुछ महिनों से वहां पर कुत्तो का आतंक इस प्रकार बढ़ गया है कि रोजाना वहां पर वह कुत्ते कमजोर गौवंश को अपना शिकार बना लेते हैं। रोजाना 3 से 4. गोवंश कुत्ते जिंदा खा जाते हैं। और मृत पडे, गोवंश को उठाने की भी कोई व्यवस्था नही हैं। आपको ज्ञात हो कि वहां नापासर कस्बे की सबसे बड़ी गौशाला, पुलिस थाना, हनुमान जी मन्दिर, विद्युत विभाग कार्यालय तथा बीकानेर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क है फिर भी वहां किसी का ध्यान नहीं जाता। मृत गोवंश का निस्तारण करने व शिकारी कुत्तों से गोवंश को बचाने की मांग की है,इस अवसर पर मनोज महिया,नवरत्न आसोपा,शुभम भार्गव आदि उपस्थित रहे।