हम सुधरेंगे जग सुधरेगा,108 तीर्थ स्थलों का जल व अखण्ड ज्योति लेकर शांति कुंज हरिद्वार से रथ यात्रा शनिवार को नापासर पहुंची

नापासर टाइम्स। 108 तीर्थों का जल व अखंड ज्योति लेकर शताब्दी वर्ष पुर्ण होने पर शांति कुंज हरिद्वार से रथ यात्रा शनिवार को नापासर पहुंची,जहां पर केशव विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शाला स्टाफ,विद्यार्थियों व आये हुए श्रद्धालुओं ने शताब्दी महोत्सव के अवसर पर अखण्ड ज्योत का पूजन किया,इस अवसर पर मुकेश स्वामी व पवन शर्मा ने बताया की गुरु देव आचार्य श्री राम शर्मा ने समाज को जागृत करने के लिए जो ज्योत जलाई थी जो आज लगभग 50 से अधिक देशों में चल रही हैं गायत्री माता के मंत्र से साधक न केवल अपना जीवन सुधार रहा है बल्कि समाज के लोगों का भी भला कर रहा हैं नशा मुक्त भारत का अभियान जगह जगह चल रहा है,इस अवसर पर मनोज आसोपा,देवकिशन यादव,इन्द्र पुष्करणा ने मिलकर सभी का स्वागत किया, यह यात्रा यहाँ से रवाना होकर संस्कार वैली स्कूल,गीता देवी बागड़ी स्कूल, आदर्श विद्या मन्दिर व सीनियर सेकेंडरी स्कूल (छात्र ) गई व गांव के कई मोहल्लों में यात्रा का स्वागत हुआ।