नापासर टाइम्स। थाना पुलिस की टीम ने विशेष कार्यवाई करते हुए सीआई महेश शिल्ला के नेतृत्व में अपहरण व लूट प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार किया है,थानाधिकारी महेश कुमार शिल्ला ने बताया कि 12 अक्टूबर को परिवादी सुनिल भादू ने रिपोर्ट दर्ज करवायी थी कि सुबह करीब 5 बजे पर एक सफेद रंग की बोलेरो गाडी मेरे पास रुकी ड्राईवर ने मुझे कहा कि बीकानेर चल रहे हो क्या? हमारे साथ बैठ जाओ। जिस पर मैं उनके साथ बोलेरो में बैठ गया। गाडी मे 4-5 व्यक्ति सवार थे। थोडी दूर आगे चलते ही गांव रायसर के पास पहुचा तो उन्होने बोलेरो को उतरी दिशा के कच्चे रास्ते की तरफ मोड लिया,गाड़ी मे बैठे 4-5 व्यक्तियो ने मेरे साथ थाप मुक्कों से मारपीट की व मेरी जेब मे रखे 4700 रु जबरन छिन लिये व एक I PHONE 8 मोबाईल छिन लिया व मेरी जेब मे रखी चांदी की अंगूठी व एक चांदी की राधाकृष्ण की मूर्ति जबरदस्ती छीन लिए व मेरे को मारपीट कर गाड़ी से नीचे कच्चे मे उतारकर चले गये,पुलिस ने मामला जुर्म धारा 365,382, 323, 34 IPC मे दर्ज कर तफ्तीश थानाधिकारी द्वारा शुरु की गई थी,उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार व निकट सुपरविजन में दौराने अनुसंधान पुर्व थानाधिकारी जगदीश प्रसाद उप निरीक्षक के नेतृत्व में थाना हाजा से गठित टीम द्वारा पूर्व में वांछित अभियुक्त मदन सिंह पुत्र अर्जून सिंह जाति राजपुत उम्र साल निवासी खुडेरा पुलिस थाना रतनगढ जिला चुरु को बापर्दा गिरफ्तार किया जाकर बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। दौराने अनुसंधान थानाधिकारी महेश कुमार पुलिस निरीक्षक ने 16 नवम्बर को अभियुक्तगण सतेन्द्र सिंह उर्फ सत्या पुत्र महेन्द्र सिंह जाति राजपुत उम्र 23 साल निवासी दिनवा लाडखानी पुलिस थाना सदर फतेहपुर जिला सीकर को बाद अनुसंधान उप कारागृह फतेहपुर से प्रोडक्शन वारंट से प्राप्त कर बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। रघूवीर उर्फ आकाश उर्फ राज्या पुत्र नाहर सिंह जाति राजपुत उम्र 18 साल निवासी दिनवा लाडखानी पुलिस थाना सदर फतेहपुर जिला सीकर को बाद अनुसंधान राजकीय सम्प्रेक्षण व किशोर गृह झुंझनू से प्रोडक्शन वारंट से प्राप्त कर बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। अक्षय कुमार पुत्र सुरेश कुमार जाति जाट उम्र 21 साल निवासी दिनवा लाडखानी पुलिस थाना सदर फतेहपुर जिला सीकर को बाद अनुसंधान जिला कारागृह सीकर से प्राप्त कर बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। दौराने अनुसंधान मुल्जिमान की ईतला अनुसार एक आईफोन,चांदी जैसी धातु की रिंग (अंगूठी) व 200 रुपये बरामद किये जा चुके है। बापर्दा गिरफ्तारशुदा मुल्जिमानो को बाद अनुसंधान व बरामदगी के न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया है,गठित टीम में महेश कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना नापासर,जगदीश प्रसाद उ.नि. पूर्व थानाधिकारी पुलिस थाना नापासर,हैड कांस्टेबल राजेश कुमार,कांस्टेबल बलवान,सुरेन्द्र कुमार, कृष्ण कुमार,खेमाराम शामिल रहे। प्रकरण को ट्रेस आउट करने में आसूचना अधिकारी कॉंस्टेबल बलवान की अहम भूमिका रही।