
नापासर टाइम्स। गुसाँईसर रोड़ रेलवे स्टेशन के सामने मूंधड़ा फिलिंग स्टेशन पर 200 रु से ऊपर पेट्रोल भरवाने पर स्कीम चल रही है, नायरा पम्प के संचालक मोनू पांडिया ने बताया कि स्कीम के तहत 10-1000 तक के वाउचर तुरंत निकल रहे है
अब तक 100 से ज़्यादा लोग फ़ायदा उठा चुके है,साथ ही 26 जनवरी को मेगा ड्रा निकलेगा जिसमे कार,बाईक,मोबाइल,लैपटॉप इत्यादि लाखों के ईनाम निकाले जाएंगे,ऑफर सिर्फ पेट्रोल खरीद पर ही लागू है।