मतदाता जागरूकता अभियान: जिले के 898 स्कूलों के 77 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने बनाई मानव श्रृंखला, दिया मतदान का संदेश

बीकानेर, 28 अक्तूबर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के 898 राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले 77 हजार 608 विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला और मानव आकृति बनाकर आमजन को मतदान का संदेश दिया।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रभारी नित्या के. ने बताया कि कार्यक्रम में नोखा के 20 हजार 154, श्रीडूंगरगढ़ के 18 हजार 548, पांचू के 11 हजार 856, पूगल के 9 हजार, लूणकरणसर के पांच हजार, बीकानेर के 3 हजार 625, बज्जू खालसा के 3 हजार 500, खाजूवाला के 3 हजार 17 तथा कोलायत के 2 हजार 376 विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई।
इस दौरान विद्यार्थियों ने हाथ से हाथ जोड़कर मानव श्रृंखला बनाई और आमजन से मतदान का आह्वान किया। वहीं विद्यार्थियों ने स्वीप, वोट, 25 नवंबर जैसी मानव आकृतियां भी बनाई। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों एवं अन्य परिवारजनों को 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
राजकीय शार्दुल उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय समारोह हुआ। जहां अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने विद्यार्थियों को मतदान के महत्व के बारे में बताया और जागरूकता अभियान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्कूलों में नो बैग डे के अवसर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी श्रंखला में जिले भर के स्कूलों में विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। स्वीप प्रकोष्ठ के गोपाल जोशी ने कहा कि प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए जागरूक करना हमारा दायित्व है। इसके मद्देनजर विभिन्न माध्यमों से जागरूकता लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मुहीम में विद्यार्थियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिला निर्वाचन आईकॉन पंकज सेवक ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह प्रक्रिया निर्बाध रूप से संपन्न हो, इसके लिए निर्वाचन विभाग पूर्ण गंभीरता से कार्य कर रहा है। स्कूल प्राचार्य यशपाल पवार ने मतदान प्रक्रिया और मतदान के लिए जरूरी दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन सुभाष जोशी ने किया। विद्यार्थियों ने हाथ में मतदाता जागरूकता से जुड़ी तख्तियां लेकर जागरूकता रैली भी निकाली।