नोरंगदेसर जीएसएस पर किसानो का उग्र प्रदर्शन,कृषि कुओ पर वोल्टेज की समस्या,तीन गाँवो की बिजली बंद*

नापासर टाइम्स। मंगलवार को नोरंगदेसर सरपंच भगवानाराम के नेतृत्व में नौरंगदेसर के किसानों ने नोरंगदेसर जीएसएस पर ताला लगाकर जीएसएस के बाहर पूरे दिन धरना प्रदर्शन किया। सामाजिक कार्यकर्ता खेताराम मेघवाल,छोगाराम तर्ड,भेराराम कूकना,भादर राम कूकना,शंकर स्वामी ,रामनारायण गोरछिया,भंवर लाल कूकना,मोहनलाल कूकना सहित सैंकड़ो किसानों ने प्रदर्शन किया,किसानों ने बताया कि काफी दिले के नौरंगदेसर,बबलू,पनपालसर के कृषि कुओं पर सही वोल्टेज नही मिल रहा जिसकी वजह से किमानों की फसले खराब हो रही और आये दिन मोटरे खराब हो रही है। जिससे किसानों का आर्थिक नुकसान हो रहा है कई बार विभाग के अधिकारियो को अवगत करवाया गया लेकिन पिछले 24 घण्टो तो समस्या वैसी की वैसी ही बनी है।
नौरंगदेसर बंबलू, पनपालसर तीन गांवों के किसानों ने दिया धरना शुरू किया है,सोमवार को संभागीय आयुक्त से मिले थे,आश्वासन मिला मगर कोई सुधार नहीं हुआ ।
सुबह दस बजे से जीएसएस के आगे ताला बंदी करके धरना प्रदर्शन किया जा रहा है,सुबह से नोरंगदेसर, बंबलु, पनपालसर की कृषि एवं घरेलू लाइट बंद हैं ।
पूरा दिन बीत जाने के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नही पहुंचा ,जबकि तीन तीन गांवों की विद्युत सप्लाई बंद हैं। किसान नेता छोगाराम तर्ड ने बताया कि सुनवाई नही हुई तो बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करके आंदोलन उग्र किया जाएगा।