नापासर में महंगाई राहत शिविर में उमड़े ग्रामीण,शिविर में पहुंचे जिला कलेक्टर ने लाभार्थियों को बांटे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड

नापासर टाइम्स। यहाँ ग्राम पंचायत परिसर में आयोजित प्रशासन गाँवो के संग और महंगाई राहत के शिविर में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी,शिविर में सभी सरकारी विभागों की स्टालों व ई मित्र स्टालों पर भीड़ रही,शिविर का निरीक्षण करने जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने पहुंचकर जायजा लिया,सभी विभागों से उपस्थित कर्मचारियों से विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली,ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं से तुरन्त जोड़ने हेतु दिशा निर्देश दिए,शिविर में बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचन्द आसोपा,बीडीओ दिनेशचन्द्र मिश्रा,सरपँच सरला देवी तावनिया,सामाजिक कार्यकर्ता रतिराम तावनिया,कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष बुलाकी पारीक,ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल पड़िहार,नरेंद्र सादानी,शिव झँवर सहित ग्रामीण उपस्थित थे,जिला कलेक्टर व पूर्व गृह राज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड वितरित किए। जिला कलेक्टर ने कहा कि अब तक जिले में 13 लाख से अधिक लोगों को विभिन्न योजनाओं के लाभ की गारंटी मिल चुकी है। शिविरों का यह क्रम 30 जून तक चलेगा। उन्होंने कहा कि शहर का एक भी परिवार इसके लाभ से वंचित नहीं रहे, इसके लिए गंभीरता से कार्य किया जाए।जिला कलेक्टर ने कहा कि शिविरों से जुड़े अधिकारी पूर्ण संवेदनशीलता से कार्य करे तथा राज्य सरकार की मंशा के अनुसार प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। पूर्व गृह राज्य मंत्री बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में यह देशभर का अभिनव प्रयोग है। प्रदेशवासियों को महंगाई की मार से बचाने के मद्देनजर यह शिविर प्रभावी साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिविर का प्री-प्रचार किया जाए, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इन शिविरों की जानकारी हो
प्रधान आसोपा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों को पांच सौ रुपये में गैस सिलेण्डर, घरेलू उपभोक्ताओं को सौ तथा कृषि उपभोक्ताओं को दो हजार यूनिट बिजली निःषुल्क दी जाएगी। वहीं अन्नपूर्णा फूड पैकेट, 25 लाख रुपये तक निःशुल्क इलाज और दस लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा देने वाला राजस्थान देष का इकलौता राज्य है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अंतिम छोर के व्यक्ति को केन्द्र में रखते हुए यह योजनाएं लागू की हैं।