स्टेडियम में चल रहे मेगा ट्रेड फेयर में रविवार को उमड़ पड़े ग्रामीण,विधायक सुमित गोदारा भी पहुंचे,मेला आयोजको ने किया सम्मान

 

नापासर टाइम्स। कस्बे के राजीव गांधी स्टेडियम में चल रहे राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर में रविवार को भारी भीड़ उमड़ी,रविवार को कस्बेवासियों ने मेले का जमकर लुत्फ उठाया,शाम को झूलो की टिकटों के लिए लम्बी लाईन देखी गई,मेले में लगी विभिन्न उत्पादों की स्टालों पर जमकर खरीददारी हुई,खाने पीने की स्टालों पर नम्बर लगाना पड़ा,शाम को मेले में विधायक सुमित गोदारा पहुंचे,मेले का जायजा लेते हुए मेला आयोजको से मुलाकात की,साथ ही स्टेडियम में चल रहे विधायक निधि के कार्यो का जायजा लिया,इंडोर स्टेडियम के जीर्णोद्धार कार्य को देखा,सांसद कोष से लगाये गए झूलो को निहारा,ट्रेक पर उनके कोटे से लगाई गई लाइटो का निरिक्षण किया।

आयोजन समिति की तरफ से विजय सुंडा व अविनाश गहलोत ने विधायक सुमित गोदारा का साफ़ा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर,माला पहनाकर अभिनंदन किया गया,उनके साथ भाजपा मण्डल महामंत्री राजाराम ओझा का भी मेला आयोजन समिति ने सम्मान किया,इस अवसर पर विधायक गोदारा ने कहा कि ग्रामीण अंचल में ऐसे मेले आयोजित होते रहने चाहिए जिससे शहर जाकर मनोरंजन नही कर सकने वाले अपने इलाके में ही आनंद उठा सके,इस अवसर पर किशन पारीक,मनोज आसोपा, राजाराम गोदारा,मुकेश जोशी,गोपाल पारीक,राजेश सुथार सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।