संस्कृत विद्यालय में सुप्रीम फाउन्डेशन जसवन्तगढ़ द्वारा करवाये जा रहे ब्रिज कोर्स का सरपँच प्रतिनिधि सहित ग्रामीणों ने किया निरीक्षण

नापासर टाइम्स। बीकानेर जिले के संस्कृत विद्यालयों में सुप्रीम फाउन्डेशन जसवन्तगढ़ द्वारा 3 मई से 15 जून तक कोरोना काल के दौरान शिक्षा में पिछड़े छात्रों हेतु शिक्षा के उन्नयन हेतु ब्रिज कोर्स के माध्यम से निदानात्मक शिक्षण कार्य करवाया जा रहा है। जिसमें शिक्षण कार्य के साथ-2 सहशैक्षणिक गतिविधियाँ भी करवाई जा रही है। शिक्षण हेतु फाउण्डेशन द्वारा निशुल्क शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाई गई। ब्रिज कोर्स का औचक निरीक्षण करने के लिए सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया,सेवानिवृत्त शिक्षक सोहनलाल गोयल, ओम प्रकाश गर्ग, कन्हैया लाल,भँवरलाल परिहार, मांगीलाल गोयल आदि ने सभी ने बच्चो की कापियाँ जाँच की। सभी निरीक्षकों ने बच्चो को शिक्षा के प्रति अभिप्रेरित किया। सभी निरीक्षको ने सुप्रीम फाउण्डेशन,जसवंतगढ़ का
शिक्षा की अलख जागृत करने लिए बहुत-बहुत आभार प्रकट किया। राज. व. उ. सं. वि. नापासर के संस्था प्रधान गोपीचन्द डूडी तथा बरिष्ठ अध्यापिका सुभद्रा मैडम की तरफ से स्वयं सेवक मोतीलाल,नरसिंह प्रसाद, सरोज गोदारा तथा रामरतन ने निरीक्षको का आभार व्यक्त किया।