ग्राम विकास अधिकारी पहुंचे बाजार,रेहड़ी वालो को हटाया,दी चेतावनी,दुकानों से मांगे पट्टे*

नापासर टाइम्स। सम्भागीय आयुक्त के निर्देशानुसार पंचायत समिति विकास अधिकारी के आदेश पर ग्राम पंचायत नापासर के ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार बुधवार सुबह बाजार पहुंचे,साथ मे पंचायत का ट्रेक्टर व कार्मिक थे,खोखे हटाने के बाद खाली जगह पर रेहड़ी गाड़ा टेबल लगाने वालों को फटकारा,उन्हें हटवाया,आगे से नही लगाने की सख्त चेतावनी दी,अतिक्रमण की जद में आने वाले कुछ पक्की दुकानदारो को पट्टे पेश करने को कहा है,ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि कमिश्नर के आदेशनुसार नापासर बाजार में किसी भी तरह का अतिक्रमण नही रहेगा,नोटिस देने के बाद अधिकतर दुकानदारों ने पक्के अवैध कब्जे खुद ही हटा लिए है,कुछ ने नही हटाये है उनके पट्टे मांगे गए है,पट्टे की जद से बाहर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए अब कोई मोहलत नही है,पंचायत अपने स्तर पर जेसीबी से हटाएगी।