बीकानेर, 18 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सोमवार को बीकानेर के गुसाईंसर एवं तेजरासर में शिविर आयोजित किए गए। शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान धरती करें पुकार नाटिका का मंचन किया गया। कृषि सखी और पशु सखी के माध्यम से रखरखाव के संबंध में जानकारी दी गई तथा ग्रामसभा का आयोजन किया गया। मेरी कहानी मेरी ज़ुबानी के माध्यम से राजीविका व अन्य योजनाओं का लाभार्थियों की सफलता की कहानियां भी साझा की गई जिससे अन्य लोग भी प्रेरित हुए।
तेजरासर में आयोजित शिविर के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण केंद्र सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी लेने के लिए पहुंचे।
यहां आयोजित शिविर में 725 लोगों ने भागीदारी निभाई। शिविर में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर 625 लोगों को विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाई गई। स्वास्थ्य शिविर में 372 लोगों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें से 16 लोगों को सिकल सेल की स्क्रीनिंग तथा 127 लोगों को टीबी की स्क्रीनिंग की गई । इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों, किसानों , महिलाओं और विद्यार्थियों का सम्मान भी किया गया।
इसी प्रकार गुसाइंसर में आयोजित शिविर में 610 लोगों ने भागीदारी निभाई। इस दौरान 508 लोगों को विकसित भारत संकल्प यात्रा शपथ दिलाने के साथ-साथ स्वास्थ्य शिविर में 452 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई, जिसमें से 12 लोगों को सिकल सेल की स्क्रीनिंग तथा 110 लोगों को टीबी की स्क्रीनिंग की गई । शिविर में एक-एक महिला एवं विद्यार्थी तथा तीन स्थानीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार एक स्थानीय कलाकार को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सॉयल हेल्थ कार्ड का प्रदर्शन भी किया गया। ड्रोन के माध्यम से उर्वरक स्प्रे का प्रदर्शन किया गया।शिविर में जल जीवन मिशन की आईसीसी गतिविधियां भी आयोजित की गई और पेयजल शुद्धता के लिए शिविर के दौरान सेंपल लेकर जांच की गई। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत शिल्पकारों कारीगरों को आईडी कार्ड व ऋण सहायता के लिए जानकारी दी गई।
*मंगलवार को यहां आयोजित होंगे शिविर*
यात्रा के तहत मंगलवार को बीकानेर ब्लॉक के सींथल एवं बेलासर में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
शिविर में पीएम किसान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ई-नाम, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, स्वामित्व योजना, कृषि अवसंरचना कोष, पीएम प्रणाम जैसी कृषि योजनाओं के साथ उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।