विकसित भारत संकल्प यात्रा,जिला मुख्यालय व विभिन्न ग्राम पंचायतों पर शिविर आयोजित,लाभार्थियों ने सुनाई अपनी कहानी,गुरुवार को नापासर में होगा आयोजित

    बीकानेर, 20 दिसम्बर । विकसित भारत संकल्प यात्रा में आयोजित हो रहे शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीण केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करवाने पहुंच रहे हैं। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के ने बताया कि बुधवार को बीकानेर ब्लॉक के मूंडसर एवं सूरतसिंह पूरा व नोखा के मोरखाना व बेरासर में शिविर आयोजित किए गए। शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने लाभ लेते हुए विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में ढाई हजार से अधिक लोगों ने भागीदारी निभाई। जिला मुख्यालय पर आयोजित शिविरों में भी बड़ी संख्या में आमजन पहुंचे जिन्हें योजनाओं की जानकारी दी गई तथा आवेदन लिए गए।
    इस दौरान प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, सायल हेल्थ कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर 1 हजार 725 लोगों को विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाई गई। स्वास्थ्य शिविर में 490 लोगों की स्क्रीनिंग की गई।
    वहीं, खिलाड़ियों, प्रतिभावान विद्यार्थियों और क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।
    *लाभार्थियों ने साझा किये अनुभव*
    केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों ने विभिन्न योजनाओं में लाभ प्राप्त करने की अपनी कहानी साझा की।प्रधानमंत्री आवास ,प्रधानमंत्री पेंशन,जीवन ज्योति योजना लाभार्थी ,जल जीवन मिशन लाभार्थी,किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए।
    *ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव का हुआ प्रदर्शन*
    शिविर में आमजन को कृषि तकनीक की विभिन्न जानकारियां दी गई और ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव का  प्रदर्शन किया गया।
    ड्रोन ऑपरेटर ने बताया कि ड्रोन से 12 मिनट में 5 बीघा भूमि पर फसल में नैनो यूरिया और कीटनाशक का छिड़काव कर सकते हैं। इससे समय भी बचता है और जमीन की उर्वरक क्षमता बढ़ती है।
    इस दौरान महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना के पट्टे, उज्ज्वला गैस योजना के कनेक्शन, मृदा कार्ड, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड भी सौंपे गए।
    *कल यहां आयोजित होंगे शिविर*
    इसी प्रकार नोखा ब्लॉक के लालासर एवं सिनयाला में तथा बीकानेर ब्लॉक के रामसर और नापासर में शिविर आयोजित किए जाएंगे। बज्जू ब्लॉक में ग्राम पंचायत गोगडियावाला एवं फूलासर बड़ा, श्री डूंगरगढ़ ब्लॉक में ग्राम पंचायत राजेडू एवं बापेऊ तथा खाजूवाला ब्लॉक में ग्राम पंचायत माधोडिग्गी व नोसेरा समरडा बीडी में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
    *जिला मुख्यालय पर यहां आयोजित होंगे शिविर*
    विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरुवार को बीकानेर नगर निगम क्षेत्र के रानी बाजार स्थित चोपड़ा कटला तथा गंगाशहर स्थित रामपुरिया भवन में शिविर आयोजित होंगे।