डिजिटल युग मे सतर्कता ही बचाव है,नापासर पुलिस ने विद्यार्थियों को साइबर फ्रॉड,डिजिटल अरेस्ट से बचने के बताए उपाय

नापासर न्यूज। कस्बे में थाना पुलिस टीम ने राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक छात्र विद्यालय में बच्चो को साइबर क्राइम,डिजिटल अरेस्ट,साइबर फ्रॉड के बारे में जानकारी दी,थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार,थाने के साइबर एक्सपर्ट तकनीक अधिकारी संदीप फागणा ने बच्चो को डिजिटल अरेस्ट के बारे में बताते हुए कहा कि अपनी मेल आईडी का पासवर्ड टिपिकल रखो,ई मेल आईडी टू स्टेप वेरिफकेशन रखो,अपनी मेल आईडी गलत यूज तो नही हुई इसकी जानकारी के लिए have i been pwned वेबसाइट पर चेक कर सकते है। किसी भी अनजान नम्बर से आने वाली व्हाट्स एप कॉल अटेंड मत करो,किसी परिचित की डीपी लगाकर आपसे सम्पर्क करें,जरूरत बताकर रु की मांग करे तो ऐसे नम्बरो की जांच कर पुलिस को सूचना दे,फेसबुक इंस्टाग्राम पर लड़की बनकर आपसे बातचीत करें तो सावधान रहें,डिजिटल युग मे सतर्कता ही बचाव है। संदीप ने बच्चो को साइबर क्राइम की छोटी छोटी जानकारियां दी,साथ ही साइबर फ्रॉड से कैसे बचें इसके बारे में उपाय बताए, इस अवसर पर हेड कॉन्स्टेबल सम्पत मीणा, प्राचार्य राकेश सहारण व स्टाफ उपस्थित थे।