नापासर थाने के पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने का आरोप एसपी से मिला पीड़ित पक्ष,कार्रवाई की मांग

नापासर टाईम्स। नापासर थाने के पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगा है। पीड़ित पक्ष ने एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की है।

नापासर निवासी भरत यादव ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों ने थाने ले जाकर उसके साथ बेवजह मारपीट की और गालियां निकाली। एसपी को दिए परिवाद में बताया गया है कि 25 नवंबर की रात को 11 बजे वह नापासर में बालाजी होटल पर बैठा था। उसके सामने अज्ञात लोग झगड़ रहे थे। उसके परिचित विकास दैया ने बीचबचाव किया। इस दौरान पुलिस की गाड़ी आई तो झगड़ा करने वाले भाग गए। पुलिसकर्मियों ने विकास को पकड़ा और उसको मारपीट कर थाने ले गए। वह मोबाइल से रिकॉर्डिंग करने लगा तो पुलिसकर्मी नाराज हो गए। बाद में वह भी थाने पहुंचा तो पुलिसकर्मी उसे अंदर कम्प्यूटर रूम में ले गए और बेवजह मारपीट की। गालियां दीं। पुलिसकर्मी टीकूराम, बलवान, गंगाधर पर आरोप लगे हैं। पीड़ित पक्ष ने बताया कि एसपी ने मामले की जांच सीओ गंगाशहर मुकेश सौनी को सौंपी है।