

नापासर टाइम्स। वीर बजरंगी दल सालासर धाम के लिए रविवार को धूमधाम से रवाना होगा,संघ के पंडित छोटु महाराज,केलाश जोशी,सुरज,तनू आसोपा,राजकुमार जोशी, रवि गहलोत, महेश पुष्करणा ने बताया कि संघ गाजे बाजे के साथ गांधी चौक रामचन्द्र जी मंदिर से रवाना होकर 17 अक्टूबर को सालासर बालाजी के दर्शन करेगा। संघ में पुरी व्यवस्था गुलु केटर्स नापासर सभाल रहे है।

