उपसरपंच की अध्यक्षता में हुई ग्राम पंचायत की पाक्षिक बैठक में लिए विभिन्न प्रस्ताव,बन्द हाईमास्क लाइटों व रोड़ लाइटों को चालू किया जाए,कन्या महाविद्यालय के लिए उचित जगह चिन्हित हो

नापासर टाइम्स। मंगलवार को ग्राम पंचायत कार्यालय में
उप सरपंच मंजू देवी सुथार की अध्यक्षता में पाक्षिक बैठक का आयोजन हुआ,बैठक में ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार,वार्ड पंच रामचंद्र दैया,सुन्दर देवी,विमल लधड़,शारदा देवी,पिंकी देवी,लक्ष्मी देवी,अजय मेघवाल,ओम प्रकाश,जेठी देवी,शोकत अली,लुणाराम भार्गव आदि उपस्थित रहे,बैठक में कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से लिये गए जिसमे कन्या महाविद्यालय के लिए जगह दुबारा चिन्हित की जाए,गौरव पथ की रोड लाइट व बन्द पड़ी हाई मास्क रोड लाइटो को चालू किया जाए,सीवर लाइन,सीसी ब्लॉक सड़को के कार्य गुणवत्तापूर्ण हो, खोखाधारकों का पुनर्वास किया जाए,मुख्य बाजार में स्कूल के पास सीसी ब्लॉक लगाए जाए,वंचित गलियों में सीवरेज व सीवर लाइन डाली जाए,मृत पशुओ के निस्तारण के लिए स्थान तय किया जाए,आदि विभिन्न मुद्दो पर प्रस्ताव लिए गए।