उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जोगनिया का बाला मंदिर नोखा में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने की सम्भावना, हेलीपैड पर काम शुरू

नापासर टाइम्स। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जोगनिया का बाला मंदिर नोखा में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है। इसे देखते हुए प्रशासन सक्रिय हो गया है और तैयारियां भी शुरू कर दी है। हालांकि शुक्रवार दोपहर तक उनका आधिकारिक कार्यक्रम प्राप्त नहीं हुआ है।

एसडीएम स्वाति गुप्ता ने बताया कि यूपी सीएम के संभावित आगमन को देखते हुए सभी तैयारियां की जा रही हैं. मंदिर के पीछे हेलीपैड बनाया जा रहा है। उनके मंदिर में होने वाले धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचने के लिए रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है और सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की गई है. इसे लेकर जोगनिया के बाला मंदिर के महंत दर्शननाथ महाराज से भी चर्चा हो चुकी है। इस दौरान तहसीलदार नरेंद्र बापेडिया, सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़, जसरासर थानाधिकारी जगदीश, पीडब्ल्यूडी व डिस्कॉम के अधिकारी सहित कार्यक्रम के आयोजक जगदीश पंवार, सुभाष – श्रीनिवास पंवार, विनोद, अमित, सुरेंद्र आदि मौजूद रहे।

ये होंगे कार्यक्रम

जोगनिया के बाला माता मंदिर में प्रभुराम-जमनादेवी पंवार परिवार मदिया की सांख्य ढाल, आठ मान भंडारा, मंदिर निर्माण मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा। इस दौरान 19 नवंबर को सांख्य ढाल व मातारानी का जागरण होगा और 20 नवंबर को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, चादर समारोह, दोपहर 12 बजे भंडारा व दोपहर 2 बजे से संत विदाई कार्यक्रम होगा. राजस्थान राज्य कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर लाल डूडी, महंत बालकनाथ महाराज मोई माजरी सोनीपत, अलवर सांसद योगी बालकनाथ अस्थल बोहर, ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी, पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर, विधायक बिहारी लाल बिश्नोई, जिला प्रधान मोदाराम मेघवाल आदि भी शामिल हुए. कार्यक्रम | करूंगा। इस धार्मिक कार्यक्रम में देश भर के नाथ सम्प्रदाय मठों के मठाधीशों सहित हजारों साधु-संत और भक्त भाग लेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। साधु- संत भी पहुंचने लगे हैं।