नापासर टाइम्स। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 नवंबर को नोखा आएंगे। वे धावरिया गांव के जोगणियां बाला में होने वाले मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेंगे।
समाजसेवी जगदीश पंवार व गोकुलराम पंवार ने बताया कि प्रभुराम पंवार एवं जमना देवी पंवार की स्मृति में माडिया परिवार द्वारा नवनिर्मित मंदिर निर्माण व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम थावरिया गांव के जोगणियां बाला में होगा। इसमें उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अलवर सांसद योगी बालिकनाथ, एग्रो इंडस्ट्री डवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन रामेश्वर डूडी मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता श्री श्री 108 बाबा जिंदा नाथ के महंत बालकनाथ जी महाराज करेंगे। विशिष्ट अतिथि महंत योगी कृष्णनाथ महाराज, महंत योगी समुद्रनाथ होंगे। कार्यक्रमों की श्रृंखला में 19 नवंबर को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा सुबह 11 बजे, संख्या ढाल व माता जागरण रात 9 बजे आयोजित होगा। 20 नवंबर को सुबह 11 बजे चादर को रस्म, दोपहर 12 बजे भंडारा, दोपहर दो बजे संत विदाई कार्यक्रम में आयोजित होगा।