अनूठी पहल : गौ सेवा कर मनाया दीपोत्सव पर्व*

नापासर टाइम्स। कोटासर गांव के श्री करणी गोशाला में दीपावाली के पर्व पर दानदाताओं ने गौ सेवा कर दीपावली पर्व मनाया।मुंबई प्रवासी सेठ सुशील कुमार मूंधड़ा, सेठ पूनम चंद मूंधड़ा, सेठ संदीप कुमार मूंधड़ा सुपुत्र स्वर्गीय सेठ रूघ लाल मूंधड़ा दुलचासर अपने परिवार सहित संघ के रूप में पधार कर अपनी पुज्या माताजी पार्वती देवी मूंधड़ा के पावन सानिध्य में मुख्य यजमान के रूप में हवन अनुष्ठान का आयोजन करवाया। पंडित विजय कुमार जाजड़ा दुलचासर ने वैदिक मंत्रोचार के साथ विशेष पूजा अर्चना कर हवन अनुष्ठान का आयोजन करवाया। मूंधड़ा परिवार ने घी खोपरों की आहुतियाँ देकर की अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि हेतू मंगल कामना की । मूंधड़ा परिवार के सेठ संदीप कुमार ने सह धर्मपत्नीक गौ दान कर 21 हजार रुपयें की राशि समर्पित कर गौशाला की संपूर्ण गौ माताओं को विशाल मूंग चूरी का पावन भंडारा समर्पित कर गोदान का सौभाग्य प्राप्त किया। दीपावली के पर्व पर अनेक दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर गौ सेवा की। वहीं जय बाबा रामदेव नाम से दानदाता परिवार ने 5100 रूपये की गुप्त दान राशि समर्पित कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया। दुलचासर से अर्जुन सुथार पुत्र प्रहलाद सुथार अपने दादा, दादी, माता-पिता भाई बहन चाचा एवं समस्त परिवार के साथ पधार कर 2100 रू की राशि समर्पित कर गौ सेवा की। 2100 रुपए राजेंद्र कुमार जोशी गंगाशहर, 2100 रूपये श्याम सुंदर सुथार दुलचासर हाल चेन्नई, 1400 रूपये सेठ परमेश्वर लाल मूंधड़ा दुलचासर, 1100 रूपये मास्टर देवीलाल छरंग,1400 रूपये गोपाल महिया, 1400 रूपये ठेकेदार गणेश मल सुथार,1100 रूपये रामलाल सुथार बेनीसर, 1100 रूपये रामेश्वर लाल सुथार कुचोर अगुणी, 2100 रूपयें रिछपाल धारणिया सांवतसर सहित कई गौ भक्तो ने बढ़ चढ़कर गौ सेवा की। संध्याकालीन बेला में गौशाला के भामाशाह समाजसेवी पेमाराम गोदारा पीपासरिया अपने परिवार सहित गौशाला पधार कर गोवंश को विशाल मूंग चूरी भंडारा एवं गुड़ का पावन भोग लगाकर अपने लाडले पोते रमेश गोदारा का जन्म दिन मनाया। आपके सुपुत्र सूरत प्रवासी राम प्रताप गोदारा एवं रामस्वरूप गोदारा सहित पूरे परिवार का गौशाला कमेटी ने आभार जताते हुए रमेश गोदारा को जन्मदिन की बधाई देकर की दीर्घायु की कामना की। वहीं श्रवण कुमार महिया, गोविंद राम छरंग ने गुड़ सेवा दी।दीपावली के पर्व पर पधारने वाले सभी दानदाताओं भामाशाहों का गौशाला कमेटी ने दुपट्टे पहनाकर गौशाला स्मृति चिन्ह समर्पित कर सम्मान किया। गौशाला कमेटी के मालाराम सारण, किशोर सिंह राठौड़, ओम सिंह भाटी, नरपत सिंह, जेठू सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। युवाओं ने गौ सेवा में श्रमदान कर गो सेवा में सहयोग किया।