नापासर टाइम्स। बीकानेर सांसद व संसदीय कार्य और संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजकर नापासर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर या ओवरब्रिज बनवाने की मांग व अनुशंषा की है,पत्र में बताया कि मेरे लोकसभा संसदीय क्षेत्र, बीकानेर के नापासर कस्बे के रेलवे फाटक के कारण स्थानीयवासियों एवं आस-पास के ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है इस फाटक से निकलने वाली सड़कें बीकानेर, जयपुर रोड (NH-11 ) एवं स्टेट हाईवे 20बी को जोड़ती हैं। आमजन, स्कूल के बच्चों एवं मरीजों को रेलवे लाइन क्रॉस करके जाना पड़ता है जिसके कारण काफी परेशानियों का सामना करना पडता है रेलवे फाटक बंद होने पर एंबुलेंस व अन्य वाहनों को भी घंटों खड़ा रहना पड़ता है, जिसके कारण बहुत समय लगता है इसलिए वहां के निवासियों द्वारा नापासर रेलवे फाटक पर अण्डर ब्रिज या ओवर ब्रिज बनाने हेतु निवेदन किया है। अतः क्षेत्रवासियों की मांग को देखते हुए आपसे निवेदन है कि CRIF वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत नापासर रेलवे फाटक पर अण्डर ब्रिज या ओवरब्रिज बनवाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का कष्ट करें,गौरतलब है कि अर्जुनराम मेघवाल से भाजपा नेता मोहन कस्वां व नापासर संघर्ष समिति सयोंजक रामरतन सुथार ने मिलकर इस समस्या का समाधान करने की मांग की थी।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम ने सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री गडकरी से...