केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बीकानेर में जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेस हाइवे पर 140 की स्पीड से गाड़ी भगाकर किया निरीक्षण, जामनगर से अमृतसर 23 के बजाय 12 घंटे में,कहा हम काम कर रहे है साधु संत नही है,काम के बदले जनाधार की रखते है उम्मीद

नापासर टाइम्स। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करवाने की तैयारियों को चुनावी रंग देने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि हम अपना काम कर रहे हैं, राजस्थान की जनता इस आधार पर वोट दें या ना दें, ये उनका अधिकार है। गडकरी ने सोमवार को यहां जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

गडकरी ने राजस्थान से जुड़े दर्जनों प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेस वे बनने से 23 घंटे की दूरी महज 12 घंटे में पूरी हो जाएगी। बीकानेर से नागौर, जोधपुर ही नहीं बल्कि अब कुल्लू मनाली तक जाना भी आसान हो जाएगा। ये ही एक्सप्रेस वे आगे जाकर राजस्थान को हिमाचल प्रदेश से जोड़ देगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान में अनेक प्रोजेक्ट्स आने वाले दिनों में पूरे होने वाले हैं।

जोधपुर में थ्री लेयर पुल बनेगा

गडकरी ने बताया कि जोधपुर में थ्री लेयर पुल बनाने की तैयारी हो रही है। जिसके तहत सबसे नीचे यातायात चलेगा, दूसरे पर भारी वाहन चलेंगे और तीसरे पर मेट्रो ट्रेन चल सकेगी। इस योजना को तैयार किया जा रहा है। जोधपुर से पहले ऐसा पुल गडकरी के लोकसभा क्षेत्र नागपुर में ही बना हुआ है।

जयपुर से दिल्ली दो घंटे में

गडकरी ने बताया कि दिल्ली से जयपुर के बीच बनने वाले राजमार्ग और एक्सप्रेस वे से महज दो घंटे में जयपुर और दिल्ली की दूरी तय हो सकेगी। इसके लिए भी काम युद्धस्तर पर चल रहा है। देश के कई हिस्सों को आपस में जोड़ने के लिए दिल्ली से कई बड़े शहरों की यात्रा का समय कम कर दिया गया है।

हम साधु संत नहीं

गडकरी से पूछा गया कि इन कार्यों के लोकार्पण की तारीख हमेशा विधानसभा या लोकसभा चुनाव के नजदीक ही क्यों होती है? कहीं ये विधानसभा चुनाव में फायदा उठाने का प्रयास तो नहीं है? इस पर गडकरी ने कहा कि हम साधुसंत तो है नहीं। जो काम करते हैं, उसका लाभ भी लेना चाहते हैं। वैसे हमारा प्रयास काम करने का है, इस पर वोट देना या ना देना राजस्थान की जनता का अधिकार है।

टायर का स्टेंडर्ड बढ़ाना होगा

गडकरी ने कहा कि टायर की क्वालिटी अच्छी होने से ही एक्सीडेंट रुक सकते हैं। उन्होंने माना कि नए हाईवे,

टायर का स्टैंडर्ड बढ़ाना होगा

गडकरी ने कहा कि टायर की क्वालिटी अच्छी होने से ही एक्सीडेंट रुक सकते हैं। उन्होंने माना कि नए हाईवे, एक्सप्रेस वे, ग्रीन कॉरिडोर बनने से वाहनों की गति बढ़ी है, इससे एक्सीडेंट भी हो रहे हैं। हमें आने वाले समय में अपने टायर का स्तर भी सुधारना होगा। इंटरनेशनल स्टेंडर्ड का उपयोग करना होगा।

पहले हनुमानगढ़ पहुंचे थे गडकरी

आज एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान आए गडकरी सुबह हनुमानगढ़ पहुंचे, जहां राजस्थान राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का शिलान्यास किया। इसके बाद विशेष विमान से बीकानेर के बीएसएफ हेडक्वार्टर पहुंचेंगे। गडकरी ने यहां अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाइवे का निरीक्षण किया। उन्होंने 140 की स्पीड से इस एक्सप्रेस हाइवे पर करीब पच्चीस किलोमीटर की यात्रा की

बॉर्डर पर सशक्त मार्ग

राजस्थान के पाक से सटे सीमा क्षेत्र से कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए बने बीकानेर- सूरतगढ़ 2 लेन पेव्ड शोल्डर

का लोकार्पण भी केंद्रीय मंत्री गडकरी किया। इससे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पहुंचना सुगम होगा। राजस्थान और पंजाब के बीच सफर भी पहले से ज्यादा आसान हो कृषि उत्पादों को मंडी तक पहुंचाने के लिए अब रास्ता आसान रहेगा। इसके अलावा बीकानेर से नागौर के बीच भी दो लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण हुआ है। इससे नागौर और बीकानेर के बीच मार्ग और सुगम हो जाएगा। इसके अलावा फतेहपुर से झुंझुनूं के बीच नया मार्ग बनने से भी बीकानेर से जुड़ाव बढ़ जाएगा।

भाजपा नेता हुए सक्रिय

बीकानेर में भाजपा नेता गडकरी की यात्रा को लेकर सक्रिय हो गए हैं। शहर भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य ने बताया कि गडकरी दोपहर बाद बीकानेर आएंगे। वो स्थानीय कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। शहर और देहात के पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे। गडकरी के साथ निरीक्षण करने वालों में लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा, भाजपा नेता जतिन सहल और मनीष सोनी भी थे। नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई सुबह हनुमानगढ़ में और शाम को नौरंगदेसर में गडकरी के साथ रहे।