नापासर टाइम्स। बीकानेर पंचायत समिति में हाल ही में श्रीडूंगरगढ़ से पद स्थापित होकर आये विकास अधिकारी भोमसिंह इंदा के कार्यभार ग्रहण करने पर सोमवार को बीकानेर पंचायत समिति में बीकानेर पंचायत समिति सरपंच यूनियन अध्यक्ष तोलाराम कूकना के नेतृत्व में बीकानेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं सरपंच प्रतिनिधियों ने इंदा का माला पहनाकर स्वागत किया,शुभ कामनाएं देते हुए एक शिष्टाचार भेंट की । इस मौके पर सरपंच यूनियन अध्यक्ष तोलाराम कूकणा ने भोमसिंह इंदा का स्वागत करते हुए कहा कि इंदा बीकानेर पंचायत समिति में पूर्व में भी बीडीओ रह चुके हैं। सरपंचों द्वारा प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया कि भोमसिंह इंदा के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सरकार की योजनाओं को लेकर खूब काम होगा। इस मौके पर पदभार ग्रहण करने के बाद बीकानेर पंचायत समिति विकास अधिकारी भोमसिंह इंदा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को लेकर सभी को साथ लेकर चलेंगे,ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी के साथ साथ ग्रामीण विकास में सब साथ मिलकर काम करेंगे, उन्होंने कहा की इससे पहले भी में बीकानेर पंचायत समिति में विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत रह चुका हूं,सरपंचों द्वारा किए गए मान सम्मान के लिए इंदा ने सरपंचों का आभार जताया। इस मौके पर बीकानेर पंचायत समिति सरपंच यूनियन अध्यक्ष तोलाराम कूकना, मेघासर आशकरण उपाध्याय,रिडमलसर सरपंच रामदयाल गोदारा, हुंसंगसर सरपंच शिवलाल, गुसाईंसर सरपंच रामकैलाश गोदारा,गिगासर सरपंच अर्जुन राम,रायसर सरपंच महेंद्र मेघवाल,के अलावा सरपंच प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ में कालासर से रामलक्ष्मण गोदारा, बंबलू से हेतराम कूकना, रूणिया बड़ा बास से सुखराम गोदारा,रामसर से महेंद्र कस्वा,बेलासर से दीपाराम नायक, मुंडसर से चतरा राम मुंड, नौरंगदेसर से खेताराम मेघवाल, लालमदेसर से रामलाल, कतरियासर से सत्यनारायण ( ग्राम सहकारी समिति अध्यक्ष) सहित सरपंच,प्रतिनिधि,सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।