हरियालो राजस्थान अभियान के तहत नापासर थाना पुलिस ने लगाए थानाधिकारी सुथार के नेतृत्व में 270 पौधे

नापासर टाइम्स। सोमवार को नापासर थाना पुलिस ने राजस्थान सरकार द्वारा चलाये जा रहे हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत सोमवार को थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह सुथार के नेतृत्व में नापासर क्षेत्र की गौशालाओं में 270 अलग-अलग तरह के पौधे लगाए, थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया गुसाईसर रोड पर नापासर गोरक्षा सेवा समिति एनजी ग्रुप की गौशाला में व नोरंगदेसर रोड पर प्राचीन पांडरिया तलाई शिव मंदिर में पास की गौशाला में करीबन 270 विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए हैं हरियालो राजस्थान अभियान से प्रेरित होकर पौधारोपण के कार्यक्रम में वह भी अपनी टीम के साथ भागीदार बने हैं आमजन को भी ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने की प्रेरणा दी है,प्रकृति को अगर संतुलित रखता है और आने वाले समय में भीषण गर्मी से अगर बचाना है तो हमें ज्यादा से ज्यादा पौधा रोपण करना चाहिए केवल पौधे लगाने से ही नहीं बल्कि उनकी देखभाल करने का संकल्प भी लेना चाहिए इस अवसर पर हेड कांस्टेबल गोकुल चंद्र मीणा,कांस्टेबल सीताराम,संदीप,प्रदीप,सुलोचना आदि उपस्थित थे, गौशाला के संचालक पंडित राधेश्याम सारस्वत और सहयोगियों ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर पौधरोपण किया।