आनंदमय अमृत महोत्सव के तहत झँवर परिवार व माहेश्वरी समाज ने वाल्मीकि समाज के लोगों का किया सम्मान,गाजे-बाजे के साथ पुष्पवर्षा करते हुए घर लाकर करवाया भोजन*

नापासर टाइम्स। कस्बे के भामाशाह सेठ दामोदर प्रसाद झँवर व सेठानी कमला देवी झँवर के आनंदमय अमृत महोत्सव के तहत 20 जुलाई को शिव अभिषेक पूजन का कार्यक्रम हुआ,21 जुलाई को रामार्चन व सुंदरकांड के पाठ हुए,22 जुलाई शनिवार को सुबह ब्राम्हण भोजन व शाम को वाल्मीकि समाज सम्मान समारोह का आयोजन हुआ,सुशील झँवर,पूनम झँवर व अंकित झँवर ने बताया
कि दामोदर प्रसाद झँवर के सफलतम 86 वर्ष व कमला देवी झँवर के सफलतम 82 वर्ष पूर्ण करने पर आनंदमय अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इसी क्रम में शनिवार को शाम को वाल्मीकि समाज का सम्मान समारोह रखा गया।
वाल्मीकि समाज के लोगों को आदर सत्कार के साथ उनको उनके मोहल्ले से गाजे-बाजे के साथ मुख्य बाजार होते हुए झँवर निवास तक पुष्पवर्षा करते हुए मार्ग में कालीन बिछाकर लाया गया,विशेष आतिथ्य व आवभगत के साथ भोजन करवाया गया,भोजन करवाकर सोने चांदी के आभूषण एवं नकदी देकर ससम्मान विदाई भी की गई।
इससे पूर्व शनिवार सुबह सेठ दामोदर प्रसाद झँवर के द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन माहेश्वरी भवन में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल व ऊर्जा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने किया,इस अवसर पर प्रधान लालचन्द आसोपा,सागर के महंत स्वामी रामेश्वरानंद सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 23 जुलाई को अतिथि सम्मान के साथ समारोह का समापन होगा।