नापासर टाइम्स। नापासर पुलिस थाने में राष्ट्रीय राजमार्ग ग्यारह जयपुर हाइवे पर शुक्रवार रात को दो सड़क हादसों में दो व्यक्तियों की मौत हो गई,दोनों के परिजनों ने गाड़ी चालको के खिलाफ तेज गति गफलत से वाहन चलाकर दुर्घटना कारित करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है,पहले मामले में परिवादी हेतराम जाट उम्र 31 वर्ष निवासी बम्बलु ने बताया कि वह तथा रामकृष्ण जाट करमीसर शादी में शामिल होकर अलग अलग गाड़ियों से वापस गांव बम्बलु जा रहे थे,रात को दो बजे पेट्रोल पंप के पास ट्रक चालक के खिलाफ तेज गति से गफलत से चलाते हुए रामकृष्ण की कार को सामने से गलत दिशा में आकर जोरदार टक्कर मारी,पीछे वह अपनी गाडी में चल रहा था तो उसने अपनी गाड़ी को रोककर रामकृष्ण की गाड़ी का फाटक खोलकर देखा तो मोके पर मृत्यु हो चुकी थी उसने राहगीरो की मदद से रामकृष्ण को अपनी गाडी में डालकर PBM होस्पीटल बीकानेर पहुंचाया तो डाक्टरों ने देखकर मृत घोषित कर दिया,दूसरे मामले में पृथ्वीराज जाट निवासी पलाना ने बताया कि 4 नवम्बर की रात को आठ बजे उसका साला रामनिवास जाट उम्र 24 वर्ष निवासी लिखमीसर उत्तरादा मोटरसाइकिल से बीकानेर से अपने गांव जा रहा था,नोरंगदेसर व गुसाइंसर के बीच अज्ञात सफेद रंग की केम्पर गाड़ी के चालक ने लापरवाही व गफलत से वाहन चलाकर उसके साले की बाइक को टक्कर मार दी,जिससे उसका साला रामनिवास घायल हो गया,जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू की है।