

नापासर टाइम्स। राष्ट्रीय राजमार्ग ग्यारह पर गुसाईंसर के पास रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गए,जिन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया,थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने बताया कि इस सबन्ध में परिवादी पवन कुमार सेवग निवासी बिग्गा तहसील श्रीडूंगरगढ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 2 मार्च को मैं व मेरा भाई विजयकुमार हमारी बोलेरो गाड़ी लेकर श्रीडूंगरगढ से नोखा जाने के लिए रवाना हुऐ वक्त करीब 1.15 बजे दिन के समय हम हमारी बोलेरो लेकर जयपुर रोड़ पर गुसाईसर-नापासर फांटे से थोडा पहले शेरुणा की तरफ पहुंचें तो सामने से एक ट्रक चालक अपने ट्रक को तेज लापरवाही से चलाते हुए गलत साईड से लाकर हमारी बोलेरों के टक्कर मारी जिसमें बोलेरो चालक मेरे भाई विजय कुमार के चोटे आई हमारी गाड़ी के ऐयर खुल गए जिसमें हम बच गए,ट्रक के चालक ने अपने ट्रक को गफलत लापरवाही व तेजगति से चलाकर हमारी बोलेरो गाड़ी के टक्कर मारी फिर ट्रक भी थोड़ी दुरी पर जाकर पलट गया,राहगीरों ने मुझे व मेरे भाई विजय कुमार को पीबीएम हॉस्पीटल बीकानेर के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया,पुलिस ने मामला जुर्म धारा 281,125 बीएनएस 2023 में दर्ज कर अनुसंधान एएसआई जगदीश कुमार के सुपुर्द किया है।