प्री-डीएलएड की परीक्षा के लिए नापासर में दो सरकारी स्कूलों को बनाया केंद्र,अभ्यर्थियों की लगी भीड़

नापासर टाइम्स। राज्य के 372 डीएलएड कॉलेज में एडमिशन के लिए शिक्षा विभाग की ओर से शनिवार को प्री-डीएलएड की परीक्षा आयोजित ही रही है। राज्य में पंजीकृत 599294 अभ्यर्थियों के लिए दोपहर 2 से 5 तक 2594 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है, शुक्रवार को कस्बे में गीता देवी बागड़ी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय व राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक छात्र विद्यालय में केंद्र बनाया गया है जहां पर परीक्षार्थियों की भीड़ दिखाई दी,अभ्यर्थियों को संबंधित परीक्षा केंद्र पर आधे घंटे पहले पहुंचना था, वही प्रवेश पत्र के साथ एक फोटो युक्त पहचान पत्र साथ ले जाना अनिवार्य है। प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए जरूरी दो वर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम (डीएलएड) में प्रवेश के लिए इस बार एक सीट पर करीब 24 अभ्यर्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा रहेगी। प्रदेश के 372 डीएलएड कॉलेजों में लगभग 25 हजार सीटें निर्धारित है।