नापासर अस्पताल से दो चिकित्सको का हुआ स्थानान्तरण,बीमारियों के मौसम में अब आउटडोर के सैंकड़ो मरीज डेंटिस्ट व आयुर्वेद चिकित्सक के भरोसे

नापासर टाइम्स। कस्बे सहित आसपास के दर्जनों गांवों के मरीजो की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बने नापासर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अब आउटडोर के सैंकड़ो मरीज केवल दो डेंटिस्ट व एक आयुर्वेद चिकित्सक के भरोसे है,राज्य सरकार द्वारा निकाली गई राज्य के चिकित्सकों के स्थानांतरण की दो दिन पहले निकली लिस्ट में नापासर अस्पताल से दो एमओ चिकित्सको प्रभारी डॉ पी सी बेनीवाल व डॉ उत्कर्षा पुरोहित का स्थानान्तरण हो गया है,जिनकी जगह दूसरे एमओ चिकित्सक नही लगाए गए है,जिसके चलते तेज सर्दी के मौसम में आउटडोर में आने वाले सेकड़ो मरीजो को देखने के लिए दो डेंटिस्ट व एक आयुर्वेद चिकित्सक ही बचे है,इस सबन्ध में सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार से बात की तो उन्होंने कहा कि चिकित्सको के स्थानांतरण राज्य सरकार द्वारा किये गए है,हम प्रयास कर रहे है कि कोई न कोई वैकल्पिक व्यवस्था करें। सामाजिक कार्यकर्ता रतिराम तावनिया ने स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाते हुए जल्द सीएचसी नापासर पर फिजिशियन एमओ चिकित्सक लगाने की मांग की है।