विधायक व मंत्री गोदारा की अनुशंसा पर ट्यूबवेल का कार्य शुरू,मिलेगी पेयजल समस्या से राहत

    नापासर न्यूज। यहां पशु चिकित्सालय के पास नए ट्यूबवेल की खुदाई का कार्य शुरू हो गया है,कस्बे में पेयजल समस्या के निदान के लिए लूणकरनसर विधायक व केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जयपुर को 14 दिसम्बर को पत्र लिखकर नापासर सहित दस गाँवो में पेयजल समस्या को देखते हुए नए ट्यूबवैल स्वीकृत करने की अनुशंसा की थी,जिसके बाद नापासर में विभाग की ओर से नया ट्यूबवेल का कार्य प्रारंभ हो गया है,जिससे आने वाले दिनों में कस्बेवासियों को पेयजल समस्या से राहत मिलेगी।