दुःखद हादसा! देशनोक ओवरब्रिज पर कार पर पलटा ट्रक, 6 लोगों की मौत:आधे घंटे तक नीचे दबे रहे, गाड़ी सड़क पर चिपकी; शादी समारोह से लौट रहे थे

    नापासर टाइम्स। देशनोक ओवरब्रिज पर कोयले से भरा हुआ ट्रक एक छोटी गाड़ी पर पलट गया। जिससे 6 लोगों की मौत हो गई। ट्रक नोखा से आ रहा था और छोटी गाड़ी देशनोक से नोखा की ओर जा रही थी। देशनोक ओवरब्रिज पर ट्रक के नीचे गाड़ी दबने से 6 जनों की दर्दनाक मौत हो गई। गाड़ी पूरी क्षतिग्रस्त हो गई। करीब 30 मिनट के ज्यादा समय से 6 जने दबे रहे। कस्बेवासियों के सहयोग से जेसीबी मशीन मंगवाकर घायलों को एक-एक कर निकाला गया। गाड़ी में सवार लोग देशनोक से शादी समारोह में नोखा जा रहे थे।

    इस दौरान ये हादसा हो गया। इस दौरान पुल के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। मौके पर विनोद दान, अशोक दान, देवेंद्र देपावत, गज्जू भार्गव ने सहयोग करके गाड़ी में सवार लोगों को बाहर निकालकर देशनोक सीएचसी लाया गया। हादसे की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गई। पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा मौके और देशनोक सीएचसी पहुंचकर हालत देखे व अन्य दोनों घायलों को बीकानेर भिजवाया। नोखा के पंचारिया चौक निवासी श्याम सुंदर नाई, कालूराम, द्वारकाप्रसाद, पप्पू को देशनोक सीएचसी लेकर गए जहां डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया। वही घटना स्थल से मूलचंद व अशोक को एम्बुलेंस से कस्बेवासियों के सहयोग से बीकानेर ले गए। जहां उपचार के दौरान इन दोनों ने भी दम तोड़ दिया। खबर लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।