नापासर न्यूज। कस्बे में रेलवे स्टेशन के पास काली माता मंदिर के आगे पंद्रह दिनों मे दूसरी बार ट्रक पलट गया, बीकानेर से जसरासर हाल ही में स्टेट 20 बी सडक का निर्माण हुआ है इसी सड़क पर नापासर रेलवे स्टेशन के पास स्थित श्री काली माता मंदिर के पास शुक्रवार को गोलाई मे 15 दिनों के अंदर गोलाई पर दूसरी बार ट्रक पलटी खा गया, सोचा मिलते ही नापासर थाने के हेड कांस्टेबल राजेश कुमार में मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और ट्रक में फंसे एक व्यक्ति को निकाल कर नापासर हॉस्पिटल लेकर गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद व्यक्ति को छुटी दे दी गई,यहां के निवासियों व पंचायत समिति सदस्य किशन दैया ने रोष प्रकट करते हुए इस सड़क पर मंदिर के आगे दो जगह स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग पीडब्ल्यूडी विभाग को पत्र देकर की है,मोहल्लेवासियों का कहना है कि इस गोलाई पर स्टेट 20बी सड़क बनाने वाली कंपनी को यहा पर गोलाई पर ब्रेकर बनाने चाहिए, लेकिन इतनी लम्बी और ख़तरनाक गोलाई होने की वजह से लोड वाहन यहाँ पर पलटी खा जाते है, श्री काली माता मंदिर के ट्रस्टी जगमोहन बंग ने बताया कि यहां पर अक्सर बसों में जाने वाली सवारियां खड़ी रहती है,मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओ को भीड़ रहती है,जहां पर यह हादसा हुआ है वहां पर रहने वाले प्रकाश धामा ने बताया कि पिछले 15 दिनों में दो बार इस प्रकार के हादसे हो चुके हैं अगर कभी इससे बड़ा हादसा हो गया तो उसके जान माल के नुकसान की जिम्मेदारी किसकी है,शुक्रवार को हरियाणा से सींथल सोलर का सामान लेकर एक मिनी ट्रक टाटा 409 जब गोलाई से निकला तो कुछ तो स्पीड तेज थी और कुछ गोलाई की वजह से गाड़ी पलटी खा गई, मोके पर हैड कांस्टेबल राजेश ने पहुँच कर ट्रक मे फसे एक व्यक्ति की ग्रामीणों की मदद से निकलवाकर हॉस्पिटल मे दिखाया, समाचार लिखें जाने तक ट्रक अभी भी पलटा हुआ है, ट्रक के मालिक को सूचित कर दिया गया है, मौके पर क्रेन मंगवा कर ट्रक को सीधा करवाना पड़ेगा।