नापासर टाइम्स। जहां एक तरफ आधुनिकता और पश्चिमी सभ्यता से प्रभावित युवा वर्ग 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाते है वहीं नापासर धर्मनगरी में कस्बे के युवा 14 फरवरी की तारीख को सिर्फ पुलवामा शहीदों की याद के रूप में मनाते है,इसी संदर्भ में मंगलवार शाम को कस्बे के मेन बाजार में नेता जी पार्क में युवा व नागरिक एकत्रित हुए, पुलवामा में शहीद हुए वीर शहीदों की तस्वीर के आगे केंडल जलाकर पुष्प अर्पित करते हुए भारत माता की जय घोष करते हुए भारत के वीर सपूतों को श्रदांजलि देते हुए याद किया । इस मौके पर युवाओं ने केंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की शहादत पर गर्व महसूस किया,इस अवसर पर मनोज आसोपा,रामचंद्र दैया,नेमगिरी गोस्वामी,सूर्यप्रकाश स्वामी,रामरतन सुथार,हनुमान गिरी, गौरी शंकर आसोपा,घनश्याम गहलोत,बजरंग भारती,पवन भार्गव,अशोक दर्जी,श्याम सुंदर सोनी,गजेंद्र सिंह,पुखराज नाई,अर्जुन सिंह,भवानी जाट,बजरंग झवर, शिव शंकर तिवाड़ी,लीलाधर आसोपा आदि उपस्थित रहे, इस मौके पर मनोज आसोपा ने कहा कि वीर सपूतों की शहादत को याद करके आज दिल में तकलीफ तो होती हैं मगर गर्व भी महसूस होता हैं भारत के ऐसे वीर जवानों की शहादत को प्रत्येक भारतीय याद रखे और राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा बनाये रखे।