नापासर टाइम्स। पूनरासर हनुमानजी का मेला 23 सितम्बर को भरेगा। पैदल जातरुओं के समूह बुधवार शाम के बाद रवाना होने शुरू हो जाएंगे। ऐसे में गुरुवार से शनिवार तक तीन दिन तक शहर का रुख पूरब की ओर पूनरासर गांव की तरफ हो जाएगा। पैदल यात्रियों के साथ ऊंट गाड़ा से लोग मेले में धोक लगाने जाएंगे।
शहर के साथ जिले के ग्रामीण अंचल से भी हजारों की तादाद में पैदल यात्री और ऊंट गाड़ों पर लोग पूनरासर जाते हैं। ऐसे में 21 से 23 सितम्बर तक बीकानेर शहर की पुरानी गजनेर रोड, जैसलमेर रोड, केईएम रोड पर जातरुओं की आवाजाही ज्यादा रहेगी। पुलिस प्रशासन ने भीड़ से जाम के हालात नहीं पैदा हों, इसके लिए रूट चार्ट तैयार किया है। करीब साढ़े आठ सौ पुलिसकर्मियों को व्यवस्थाओं में तैनात किया जाएगा। जातरुओं की सुविधा के लिए हल्दीराम प्याऊ से म्यूजियम सर्किल तक के मार्ग पर अन्य वाहनों का आवागमन भी तीन दिन बंद रहेगा।
बाईं ओर ही सेवा शिविर
पूनरासर पैदल जातरुओं की सुरक्षा के लिए सेवार्थ लगने वाले शिविरों को सड़क के बाई तरफ सड़क से 50 फीट दूर लगाने की व्यवस्था तय की गई है। दूसरी तरफ सेवा शिविर लगाने पर कार्यवाही की जाएगी।
यहां यातायात प्रभावित
यातायात पुलिस की ओर से 21 से 23 सितंबर तक तीन दिन तक यातायात की विशेष व्यवस्था की गई है। इन तीन दिनों में बीकानेर से जयपुर और जयपुर से बीकानेर आने वाले वाहनों को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किया गया है। 21 सितंबर की सुबह से जयपुर जाने वालों को म्यूजियम सर्किल से ढोला मारु होटल के आगे से व्यास कॉलोनी होते हुए हल्दीराम प्याऊ से जाना होगा। वहीं जयपुर से आने वाले वाहनों को जयपुर जोधपुर बाइपास से कैमल फार्म के सामने से शिवबाड़ी होते हुए म्यूजियम सर्किल आना होगा।
आठ टीमें करेंगी गश्त
मेला परिसर स्थल को आठ सेक्टरों में बांटा गया है। 850 पुलिस जवान- अधिकारियों एवं होमगार्ड को तैनात
एसपी ने किया रूट सर्व
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम मंगलवार शाम को बीकानेर से पूनरासर जाने वाले पैदल जातरुआ के मार्ग का निरीक्षण किया। यातायात सीओ अनिल कुमार, यातायात प्रभारी कुलदीप चारण भी साथ रहे। पुलिस ने आमजन से सड़क के किना चलने, झुंड बनाकर नहीं चलने औ रात के समय अंधेरे में सड़क प विश्राम नहीं करने की सलाह दी हैं। बाइक चालकों को तेज गति से नहीं चलाने की हिदायत दी गई है।