नापासर टाइम्स। कस्बे में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया,जहाँ एक ओर सरकारी कार्यालयों व स्कूलों में 15 अगस्त पर ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए वहीं दूसरी ओर कस्बे के मैन बाजार में स्थित मार्केट में भी आजादी के उत्सव को मनाया गया,मुख्य बाजार में बालिका स्कूल के सामने स्थित करंट बालाजी मार्केट,रामसर रोड़ पर राज कॉम्प्लेक्स व सींथल सड़क पर मघाराम कॉम्प्लेक्स के युवा व्यापारियों ने मिलकर राष्ट्र के प्रति अपनी अगाढ़ श्रद्धा का दिखाते हुए तिरंगों से पूरे मार्केट को सजाया,तिरंगे के रंगों वाले गुब्बारों से आकर्षक सजावट की,सभी ने मिलकर राष्ट्रगान भी किया,मिठाई खिलाकर एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी,मार्केट के दुकानदारो की इस अनूठी पहल की हर किसी ने प्रशंसा की।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर व्यापारियों ने तिरंगों से मार्केट को सजाकर मनाया आजादी का उत्सव,करंट बालाजी,राज...