विद्युत विभाग का राजस्व वसूली अभियान हुआ तेज,11.34 लाख बकाया राशि के 8 कृषि कनेक्शन काटे,2 ट्रांसफार्मर उतारे

नापासर टाइम्स। सहायक अभियंता जोधपुर डिस्कॉम नापासर के द्वारा राजस्व वसूली अभियान तेज कर दिया गया है राजस्व वसूली अभियान के तहत सोमवार को ग्राम केसर देसर जाटान में राजस्व वसूली शिविर लगाया गया शिविर मे उपभोक्ताओं की शिकायत निवारण की एवं राजस्व वसूली की गई l बकाया राशि वाले 8 कृषि कनेक्शन काटे गए व 2 ट्रांसफार्मर उतार लिये गये जिनकी कुल बकाया राशि 11.34 लाख रुपया है सहायक अभियंता कालूराम ने बताया कि राजस्व वसूली अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा दिनांक 21 मार्च 2023 को 33/11 kv जीएसएस ग्राम केसरदेसर जाटान मे विधुत विभाग का राजस्व वसूली शिविर रखा गया है जिसमे विधुत बिलों की राशि निगम द्वारा देय छूट के अनुसार जमा ली जायेगी l कैम्प प्रभारी प्रदीप शर्मा (Jen ) ने बताया कि शिविर मे उपभोक्ताओं की समस्या का यथासंभव मौक़े पर ही निस्तारण किया जायेगा l