कल गणेश चतुर्थी और बुधवार के अदभुत सयोंग पर नापासर के सिद्वि विनायक श्रीगणेश जी को लगाया जाएगा 1008 लड्डुओं का भोग

नापासर न्यूज। कस्बे में बुधवार को गणेश चतुर्थी पर घरो व मंदिरों में प्रथम पूजनीय देव गणपति की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी,देशनोक सड़क स्थित सिद्वि विनायक मंदिर में भगवान श्री गणेश के 1008 लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा, गणेश भगवान का विशेष फूलों से श्रृंगार किया गया है। मंदिर परिसर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है,सिद्धि विनायक मंदिर के राधे व्यास ने बताया कि गणेश चतुर्थी पर्व पर सुबह 9 बजे से 1008 मोदक ( लड्डुओं ) का भोग विद्वान पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ लगाया जाएगा। यजमान गोपीकिशन लखाणी द्वारा पंडित महादेव पारीक के सानिध्य में लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा।