नापासर टाइम्स। शनिवार को कस्बे में हनुमान धोरा के पीछे अंडरब्रिज रोड़ पर स्थित गुरुकृपा आईटीआई कॉलेज में सत्र 2020-21 के पास आउट छात्रों का दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया व समाजसेवी संजय जोशी ने छात्रों को डिग्रियां वितरित की,मार्कशीट सौंपी,प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे बच्चो को मोमेंटो भेंट किया,इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक अमृतराज गोदारा ने सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया का साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया,तावनिया ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वर्तमान में टेक्निकल दौर चल रहा है,आईटीआई छात्रों के लिए हर क्षेत्र में आगे जाने का मौका है,एक लक्ष्य बनाकर आगे बढ़े और तकनीकी क्षेत्र में अपना मुकाम हासिल करें,अमृतराज गोदारा ने बच्चो को सोलर प्लांट,डीआरडीओ,रेलवे ग्रुप डी,विद्युत निगम सहित विभिन्न क्षेत्रो में स्कोप कर बारे में विस्तार से बताया,संजय जोशी ने समाजसेवी डॉ भवानीशंकर जोशी की तरफ से प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे छात्रों को 500-500 रु की प्रोत्साहन राशि दी।